शनिवार, 20 अगस्त 2016

विन्डोज़ का एसेसरीज मेनू


विन्डोज़ का एसेसरीज मेनू
विंडोज के अंदर का अधिकांश आंतरिक प्रोग्राम एसेसरीज मेनू के अंदर दिखलाया जाता हैं जो स्टार्ट बटन के अंदर समाहित होता है.
एसेसरीज मेनू खोलने के लिए टास्कबार मे मौजूद स्टार्ट बटन पर क्लिक (जहाँ केवल एक बार क्लिक लिखा होगा वहाँ माउस का बयाँ बटन बस एक बार दबाना होगा ) करेंगे , फिर आल प्रोग्राम पर क्लिक करेंगे तो उसी से सटा हुआ एक और मेनू खुलेगा वहाँ साधारण तौर पर सबसे ऊपर एसेसरीज लिखा होता है (“Δ” प्रकार का सिम्बल मेनू मे जहाँ दिखेगा उसका मतलब हुआ की उसके अंदर और प्रोग्राम मौजूद है) वहाँ एसेसरीज पर क्लिक करेंगे तो एक और मेनू खुलेगा जो इस प्रकार दिखाई देगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें