रविवार, 20 नवंबर 2016

रिसायकल बिन क्या है ? ( What is Recycle Bin ? )



रिसायकल बिन एक सिस्टम फोल्डर है जिसमे विंडोज उन आइटम्स को स्टोर करता है जिन्हें आप डिलीट कर देते हैं ।
अपने इच्छा अनुसार आइटम्स को उनके पुराने लोकेशन
( स्थान ) पर वापस भेजने के लिए या उन्हें अस्थाई तौर पर डिलीट करने के लिए रिसायकल बिन का प्रयोग कर सकते हैं ।

रिसायकल बिन की विशेषता ।

       
      Recycle Bin


(1)  आप रिसायकल बिन को ओपन कर इसके कंटेन्ट्स को देखने के लिए डेस्कटॉप पर प्रदर्षित हो रहे रिसायकल बिन के आइकॉन पर डबल क्लिक करें ।

(2)  वस्तुतः यहाँ रिसायकल बिन आइकॉन पर ड्रेग की गई ईटेम्स तब तक रहती है जब तक यहाँ से आप उसे रिमूव नहीं कर देते हैं या जब तक की वह हार्ड डिस्क पर उपलब्ध स्पेस का निर्धारित प्रतिशत का स्पेस न ले लें ।

(3)  आप जब किसी आइटम्स को डिलीट बटन दबाकर डिलीट करते हैं तब विंडोज उसे रिसायकल में दाल देता है ।

(4)  आप रिसायकल बिन पर मौजूद सभी आइटम्स या चुनिंदा आइटम्स जो उसके पुराने लोकेशन पर रिस्टोर कर सकते है ।

(5)  उपर्युक्त के अतिरिक्त रिसायकल बिन को सभी चुनिंदा आइटम्स को  खाली कर सकते हैं । ऐसा करने से वह आइटम्स स्थाई तौर पर डिलीट हो जाती है ।