रविवार, 20 नवंबर 2016

रिसायकल बिन क्या है ? ( What is Recycle Bin ? )



रिसायकल बिन एक सिस्टम फोल्डर है जिसमे विंडोज उन आइटम्स को स्टोर करता है जिन्हें आप डिलीट कर देते हैं ।
अपने इच्छा अनुसार आइटम्स को उनके पुराने लोकेशन
( स्थान ) पर वापस भेजने के लिए या उन्हें अस्थाई तौर पर डिलीट करने के लिए रिसायकल बिन का प्रयोग कर सकते हैं ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं