शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

विंडोज एक्सo पीo की प्राम्भिक जानकारी



एक्स पी (एक्स्टेंडेड प्रोफेशनल)

प्रारम्भ में कंप्यूटर पर ग्रफिक्स, ओडियो आदि से संबन्धित काम नहीं किया जा सकता था, इसके फलस्वरुप G.U.I (ग्राफिकल यूजर्स इंटरफेस ) का खोज किया गया. इसके आने के बाद जिस कंप्यूटर को बहुत जटिल माना जाता था उसका उपयोग करना बहुत ही आसान हो गया. बड़े बड़े कंप्यूटर आदेशों को चित्र के दुवारा प्रदर्शित करना संभव हो गया. और कंप्यूटर का इस्तेमाल जो पहले केवल वैज्ञानिक करते थे ग्राफिकल यूजर्स इंटरफेस के आने के बाद साधारण लोग भी करने लगे.
विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम को इतना सरल बनाया गया की यूजर्स के साथ एक दोस्ताना सबंध कायम रह सके. दूसरे तरीके से देखा जाए तो, अगर हम अपने कार्य करने वाले कमरे को गौर से देखे तो हमें क्या नजर आयेगा? एक चादर बिछा टेबल, एक घड़ी, कलेण्डर, कचरा फेकने के लिए कूड़ादान, कॉपी कलम, दस्तावेज़ रखने के लिए अलमीरा इत्यादी. विंडोज को भी इस प्रकार के बनाया गया की किसी भी इस्तेमालकर्ता के लिए एक जाना पहचाना माहौल काम करने के लिए मिल सके. जब हम विन्डोज़ खोलते हैं तो कुछ इस प्रकार का स्क्रीन नजर आता है जहाँ इस्तेमाल किया जाने वाले सामानों को कुछ अलग नाम से जाना जाता हैं.

आगे पूरा पढ़ने के लिए (पीडीऍफ़ फॉर्मेट) यहाँ क्लिक करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें