मंगलवार, 23 अगस्त 2016

IMAP क्या है ?



IMAP का पूरा नाम:

Internet Message Access Protocol (इंटरनेट मेसेज एक्सेस प्रोटोकॉल)


कंप्यूटिंग में, IMAP ईमेल सर्वर से TCP/IP कनेक्शन के माध्यम से ई-मेल की पुनः प्राप्ति और भंडारण के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है| यह OSI मॉडल के अनुसार एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल है|

IMAP का अविष्कार किसने और कब किया?

IMAP प्रोटोकॉल मार्क क्रिस्पिन द्वारा 1986 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय विकसित किया गया था, या ईमेल के प्रयोग किये जाने वाले एक अन्य प्रोटोकॉल POP के विकल्प के रूप में विकसित किया गया था|

IMAP कौनसे पोर्ट का प्रयोग करता है?

आम तौर पर IMAP सर्वर पोर्ट संख्या 143 पर सुनता है| एसएसएल पर IMAP ( IMAPS ) पोर्ट संख्या 993 सौंपा गया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें